संस्कार विकास समिति ने कराया एक साथ 11 गरीब कन्याओं का विवाह
*दिल खोलकर दिए दहेज में प्रत्येक को 80 से ज्यादा सामान *विवाह समारोह से पहले सुंदरकांड का कार्यक्रम भी आयोजित
फोटो :- नगर नगर में निकलती.दूल्हों की बारात वरमाला कार्यक्रम के बाद एक साथ सभी 11 नव विवाहित जोड़े
_______
जसवंतनगर(इटावा)।रविवार रात यहां एक साथ 11 दूल्हे दांपत्य बंधन में बंध गए।नगर की संस्कार विकास समिति संस्था ने सामूहिक निशुल्क विवाह के जरिए इनके हाथों को इनकी निर्धन जीवनसंगिनियों को सनातन धर्म की रस्मो रिवाज के साथ सौंपा दिया।
नगर के सरस्वती उपासक काव्य हस्ताक्षर नरेंद्र वर्मा द्वारा संचालित यह संस्था अब तक नगर में सामूहिक निशुल्क विवाह के दो आयोजन पहले कर चुकी है, यह तीसरा आयोजन था।
सामूहिक विवाह का यह आयोजन नगर के प्रभु मैरिज होम में आयोजित हुआ। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव तथा आदित्य यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था ,मगर वह नहीं आ सके। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शुभारम्भ सुन्दरकाण्ड के संगीतमय पाठ से आरंभ हुआ।
शाम को 11दूल्हों की बारात रेलमंडी के रामसीता मंदिर से प्रारंभ हुई और मुख्य बाजारों में भ्रमण करती कार्यक्रम स्थल पहुंची।
बाद में वरमाला और सात भांवर डालने आदि की रश्मों के साथ नव युगल.. भावना संग अंशुल, प्रिया संग अजीत, पूजा संग रूप सिंह, डोली संग रोहन सिंह, मनोरमा संग हरी मोहन, आरती संग सोनू, उपासना संग सचिन, सरोजनी संग बंटी, जशोदा कुमारी संग गौरव कुमार, आकांक्षा संग राजीव, सीमा संग गोविन्द विवाह परिणय सूत्र बंधन में बंधे।
संस्था के सचिव संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक नव युगल को संस्था ने फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी सेट, बारौटी के बर्तन के डबल सेट, सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, मोबाइल फोन, सीलिंग पंखा, लेडी पर्श, बड़ा बक्सा, छोटा बक्सा, आटा टंकी, गैस चूल्हा सिलेंडर, बर्तन, हीटर, ट्राली बैग, कुकर, आर्टिफिशियल आभूषण, प्रत्येक दुल्हन के लिए नौ – नौ साडियाँ, हर दूल्हे को दो जोड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा, जूता जोड़ी, दुल्हन के लिए दो दो जोड़ी जूते तथा ग्रहस्थी का सारा सामान दहेज में दिया है।
जयमाला कार्यक्रम तथा विवाह की अन्य रश्मों और प्रीतिभोज के बाद मध्य रात्रि को सभी वर वधू को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम मैं नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, कार्यक्रम सरक्षक मंडल के नाथूराम द्वावेदी, अनुरुद्ध नारायण दीक्षित, अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सचिव संजीव चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष उमेश नारायण चौधरी,विवाह प्रभारी सर्वेश गुप्ता ओमराम पुरवार, देवेंद्र सिंह,शांतनु पुरवार, उषा रानी वर्मा,सुरेंद्र सिंह वर्मा,जितेंद्र वर्मा जीतू,समीप जैन विवेक गुप्ता,संजय जैन,संजीव वर्मा, विश्वनाथ चौधरी, एवम् रामवरन यादव आदि उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पूरा आयोजन नगर के जाने-माने दानदाताओं के सहयोग से सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा है, भविष्य में भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____