नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*
*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*
*बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी*
*बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।*
*शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।*
*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।*
*शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*