दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं उपकरण चिन्हांकन हेतु जिले में शिविर लगेंगे –

* जसवंत नगर में 6 जून को बनेंगे

 

जसवंतनगर/इटावा,22 मई।मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि दिव्यांगजन को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन किया गया था, नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा  के कारण कैम्प निरस्त कर दिये गये थे।   

   अब दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा आवश्यक उपकरणों के चिन्हांकन हेतु पुनः शिविर लगाया  जायेंगे।          उन्होंने इस हेतु रोस्टरवार प्रत्येक विकास खण्ड में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये है, जो इस प्रकार हैं।6 जून 2023 को जसवंतनगर विकास खंड क्षेत्र में शिविर लगाया जाएगा।
  अन्य विकास खंडों में 27 मई को विकास खण्ड ताखा, 31 मई को विकास खण्ड भरथना, 01 जून को विकास खण्ड चकरनगर, 02 जून, को विकास खण्ड महेवा एवं 08 जून, 2023 को विकास खण्ड सैफई में आयोजित किया जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button