एसएमजीआई के बीएड के छात्र छात्राओं का परीक्षा मे  जोरदार प्रदर्शन

फोटो :- बी एड की सफल छात्र छात्राएं
इटावा, 18 मई। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवम विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का बीएड तृतीय सेमेस्टर का परिणाम बेहद शानदार रहा।
विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,जिसके लिए उन्हें  उनका फूल-मालाओ से स्वागत किया गया।
     एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही कालेज के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।    विवेकानंद इंस्टीट्यूट से माही सिंह ने 89% अंक पाकर कॉलेज टॉप किया ,तो वहीं सचिन जैन ने 88% अंक पाकर द्वितीय स्थान और 87% अंकों के साथ थॉमस वर्की तृतीय स्थान पर रहे।
   सर मदनलाल इंस्टीट्यूट से मोहित सिंह ने 87% अंक प्राप्त करके कॉलेज टॉप किया तो कृतिका त्रिपाठी ने 86.5% अंको के साथ द्वितीय और वर्षा शर्मा ने 86% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  ।इस अवसर पर बीएड संकाय की फैकल्टी से सुनीता डुडेजा, डॉ सीमा तिवारी निधि, रजत और सलमान द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया गया।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button