प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  के तहत उद्यम की स्थापना हेतु  आवेदन पत्र आमंत्रित 

जसवंतनगर(इटावा)16 मई।  उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सुधीर कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) वर्ष 2023- 24 के तहत उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
   योजना के अंतर्गत उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रुपए 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र की इकाई हेतु अधिकतम रुपए 20 लाख की धनराशि बैंकों के माध्यम से ऋण  के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।
  शहरी क्षेत्र के अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 15%, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 25%,तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 25% एवं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 35% की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास एवं आयु कम से कम 18 वर्ष होना आवश्यक है।
        आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट http://wwwkviconline.gov.in/pmegpeportal पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र एसडी फील्ड में संपर्क किया जा सकता है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button