हाईवे किनारे ट्रांसफार्मर में आग लगी, 200 घरों की बिजली ठप
Madhav SandeshMay 14, 2023
फोटो :- हाईवे किनारे कैस्त गांव में आग से जलता ट्रांसफार्मर
___
जसवंतनगर(इटावा)। कैस्थ गांव में हाईवे किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के चलते भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से पूरे गांव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई।
यह घटना रविवार की दोपहर 3:30 बजे के आसपास घटित हुई और 250 केवी का ट्रांसफार्मर दूदू कर जलने लगा और आग बेकाबू हो गई ।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, कुछ ही समय पश्चात दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीण मुन्नालाल, सर्वेश कुमार, राधेश्याम सविता, चंदन अंकित, मोहित, शनि आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग से लगभग 100-150 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
अवर अभियंता विद्युत जितेंद्र कुमार ने बताया ओवरलोडिंग के चलते इसमें आग लगी। फॉर्मर ट्रांसफार्मर जल्द ही ठीक कराया जाएगा अथवा बदल वाया जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshMay 14, 2023