धार्मिकता से ओतप्रोत,संस्कारित बच्चे ही समाज की असली पूंजी:आराध्य जैन 

 *जैनमंदिर में नौनिहालों का पुरस्कार वितरण 

 

फोटो :- पुरस्कार वितरण करते आराध्य जैन ,साथ में शिक्षिका अनीता जैन, मौजूद बड़ी संख्या में जैन नौनिहाल
जसवंतनगर(इटावा)। धार्मिक संस्कार बच्चों में बहुत आवश्यक है संस्कारित बच्चे ही समाज की पूंजी हैं ,हमें लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा के प्रति भी अपने बच्चों को प्रेरित करते हुए, “जिन(जैन धर्म ज्ञान ) पाठशाला” में भेजना चाहिए।
यह बात जैन मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर  में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मैं पहुंचे समाजसेवी और सोशल प्लेटफॉर्म्स के युवा ज्ञाता आराध्य जैन ने कही है। उन्होंने कहा कि अपने महापुरुषों के त्याग एवं समर्पण का इतिहास अपने बच्चों को जरूर बताना चाहिए ,जिससे कि वह जैन सिद्धांतों,उनके प्रति धार्मिक आस्था,समर्पण और विश्वास  के लिए दृढ़प्रतीज्ञ  बन सकें।
  पुरस्कार वितरण में बालबोध प्रथम में निश्चल जैन को प्रथम,  स्वस्ति जैन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।  द्वितीय बालबोध में अंशिका जैन को प्रथम एवं अक्षांश जैन को द्वितीय स्थान मिला।
  अक्षय तृतीया पर्व पर आयोजित आदिनाथ भगवान लेख लेखन प्रतियोगिता में सारिका जैन को प्रथम स्थान व प्रीति जैन को द्वितीय  पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेंट पीटर्स स्कूल की शिक्षक अनीता जैन ने आयोजक साधना जैन एवं मोनिका मानो जैन की प्रशंसा की एवं उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की। जिन पाठशाला संचालक दोनों शिक्षक सौम्या जैन एवं कृति जैन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मैं पुरस्कार वितरण इंद्रजीत जैन, शिवकांत जैन,आराध्य जैन परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनीता जैन, मोनिका जैन, अमिता जैन, वीना जैन, मोती रानी जैन, रेखा जैन, रेनू जैन, नीतू जैन, रीति जैन, नेहा जैन आदि मौजूद रही।
___
फोटो :- पुरस्कार वितरण करते आराध्य जैन ,साथ में शिक्षिका अनीता जैन, मौजूद बड़ी संख्या में जैन नौनिहाल

Related Articles

Back to top button