आम आदमी पार्टी के राजेंद्र दिवाकर सहित अध्यक्ष पद के लिए तीन और नामांकन
*25 बार्डों क लिए अब तक 87 नामांकन
Madhav SandeshApril 23, 2023
फोटो:- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र कुमार दिवाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कराते साथ में खटखटा बाबा कुटिया के महल महंत बाबा मोहन गिरी महाराज
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के चुनाव को लेकर यहां मॉडर्न तहसील में चल रही नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल मिलाकर तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक पालिका अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल ने शनिवार को नामांकन किया था। रविवार को अरविंद केजरीवाल की पार्टी “आम आदमी पार्टी” के उम्मीदवार के रूप में राजेंद्र कुमार दिवाकर द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर / उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के समक्ष पेश किया गया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार द्वारा भी अपना नामांकन कराया गया। उन्हें शनिवार शाम को ही बसपा ने अपना पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फक्कड़पुरा मोहल्ला निवासी हरिकिशन ने भी अपना नामांकन पेश किया
राजेंद्र दिवाकर ने बताया है कि उन्हे आदमी पार्टी की टिकट का पत्र उपलब्ध हो गया है ।चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान वह पार्टी का पत्र निर्वाचन अधिकारी जसवंतनगर को सौंप कर चुनाव चिन्ह “झाड़ू” हासिल करेंगे।
खटखटा बाबा कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने जानकारी दी है कि ‘राजेंद्र दिवाकर’ उनके अपने प्रत्याशी हैं और वह उनके लिए खुलकर वोट मांगेंगे। उल्लेखनीय है कि 2017 के चुनाव में राजेंद्र दिवाकर ने अच्छा मुकाबला किया था। पालिका अध्यक्ष के चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे।
इटावा के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है नामांकन पत्र बिक्री एवं नामांकन पत्र प्रस्तुतिकरण प्रक्रिया के सप्तम् दिवस तक नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 13 नामांकन पत्र क्रय किए गए हैं। शनिवार शनिवार तक 10 नामांकन खरीदे गए थे आज तीन और लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। उन्होंने बताया कि जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 04 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है जिनमें अकेले तीन नामांकन पत्र रविवार को दाखिल किए गए। नगर पालिका के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु आज 13 नामांकन पत्र और खरीदे जाने से कुल 114 नामांकन पत्र क्रय किये गये। रविवार को सभासद पदों हेतु कुल मिलाकर 22 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिससे विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 87 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके है।
___
*वेदव्रत गुप्ता
__
Madhav SandeshApril 23, 2023