ट्रक का एक्सल टूटने से क्रॉसिंग पर चार घण्टे लगा रहा जाम
तीन घण्टे तक जाम में फसी रही रोडवेज बस यात्री रहे परेशान
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
कंचौसी,औरैया। दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर ट्रक का एक्सेल टूटने से दोनों दिशाओं का सड़क यातायात संचालन चौपट हो गया। इसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। रविवार सुबह दस बजे औरैया से कन्नौज जा रहे ट्रक का एक्सेल क्रासिंग पर टूट गया। एक्सेल टूटने से ट्रक वहीं पर फंस गया और उसके पीछे से वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई। लोगों ने आड़े-तिरछे करके वाहन निकालने का प्रयास किया तो सामने का यातायात भी प्रभावित होने लगा और वहां पर जाम लग गया। जिससे सड़क के दोनो तरफ लंबा जाम लग गया जाम में कानपुर से औरैया जा रही रोडवेज बस तीन घण्टे तक फसी रही।इसके बाद मिस्त्री को बुलवाकर ट्रक का एक्सेल सही कराकर दोपहर एक बजे के बाद ट्रक को वहां से हटवाया जा सका। जानकारी होने पर पहुंची चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया, जिससे चार घण्टे तक तेज धूप में जाम में फसे रहे। ओवरब्रिज निर्माण ना होने से लोगो को आयदिन जाम में फसकर परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रक का एक्सल टूटने से जाम की समस्या बनी रही।