पंचर की दुकान में जा घुसा कंटेनर
एक की मौत, युवक का सिर धड़ से हुआ अलग, नहीं हो सकी शिनाख्त
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अजीतमल,औरैया। जिले के अजीतमल में शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे पर सुंदरम होटल के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर होटल के पास रखी पंचर की दुकान में जा घुसा। हादसे में ट्रक में बैठी एक सवारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम हरियाणा से एक कंटेनर कुछ सामान लोड कर कानपुर के लिये निकला था। कंटेनर में कई जगह की कुल 8 सवारी बैठी थी। शुक्रवार की सुबह इटावा पहुंचते ही पांच सवारी इटावा में उतर गई। जिसके बाद उसमें तीन सवारी बची थी। जिसमें एक दंपति को चिरुहली (औरैया) उतरना था।अन्य एक सवारी जालौन जाने के लिये औरैया उतरने की बात कह रही थी। सुबह करीब पौने चार बजे कंटेनर जैसे ही अनंतराम टोल प्लाजा पार कर सुंदरम होटल के पास पंहुचा था। तभी तेज रफ्तार कन्टेनर अनियंत्रित हो गया और एक ट्रक को टक्कर मारते हुये पंचर की दुकान मे जा घुसा। टक्कर लगते ही पंचर की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, तेज आवाज सुनकर होटल पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग था। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अजीतमल पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, कंटेनर चालक मौके से भाग निकला।कन्टेनर में बैठे चिरुहली औरैया निवासी दम्पत्ति गोरेलाल और उनकी पत्नी राधा ने बताया कि वह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है। हम लोग घर आने के लिये हरियाणा से कंटेनर में बैठे थे। पांच सवारी इटावा में उतर गई। जिसके बाद कन्टेनर चालक ने इटावा और अनंतराम टोल प्लाजा के पास कन्टेनर खड़ा कर शराब पी। हम लोगों ने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना। मृतक जालौन जाने की बात कह रहा था।वहीं, कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। उसकी जेब से एक फोटो मिली है। सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।