जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
सीमित व खुशहाल परिवार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिली सेवाएं व परामर्श *परिवार नियोजन की बास्केट ऑफ चॉइस के लिए लाभार्थियों को किया प्रेरित
रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। जनपद में शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस पर सभी स्वास्थ्य इकाईयों में महिला नसबंदी, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, पीपीआईयूसी, आईसीयूडी, कंडोम आदि की सेवाएँ दी गईं। जिन दंपत्ति का परिवार पूरा हो चुका है उनको स्थायी व अस्थायी साधनों का उपयोग करने के लिए परामर्श व प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण व शहरी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर व जिला चिकित्सालयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। दिवस पर चार प्रकार के समूहों जैसे उच्च जोखिम वाली गर्भवती (एचआरपी), नवविवाहित दंपत्ति, दंपत्ति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं और चौथा ऐसे दंपत्ति जिनके एक या दो बच्चे हैं, को सेवाएँ दी जाती हैं। दिवस पर परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाएँ दी गईं। इसके साथ ही सीमित व खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला चिकित्सालय पर परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, कॉपर-टी की निःशुल्क सेवाएं दी गईं। इस क्रम में 05 महिला नसबंदी, 26 पीपीआईयूसीडी, 46 अंतरा, 109 छाया व 115 कंडोम की सेवाएँ दी गईं। इस दौरान लाभार्थियों को बास्केट ऑफ चोईस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी व परामर्श भी दिया गया। केंद्र पर प्रसव के लिए पहुंची 25 वर्षीय कोमल = (परिवर्तित नाम) ने दूसरे बच्चा होने के बाद पीपीआईयूसीडी का लाभ लिया। उन्होंने कहा कि अब वह बच्चा नहीं चाहती हैं तो वह अस्थायी साधन अपना रही हैं। 22 वर्षीय पार्वती (परिवर्तित नाम) के दो बच्चे हैं और आगे वह बच्चे नहीं चाहती हैं इसलिए वह छाया साप्ताहिक गोली का लाभ ले रही हैं। वह क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के हमेशा संपर्क में रहती हैं। उनसे बहुत सी जानकारियाँ समय-समय पर मिल जाती हैं।