राहगीरों, महिलाओं व नन्हें बच्चों ने शीतल जल पीकर राहत महसूस की

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु में चिलचिलाती धूप को दृष्टिगत रखते हुए राहगीरों हेतु आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे श्री भगवान एंड संस के प्रतिष्ठान लोहा मंडी दिबियापुर रोड, औरैया में निःशुल्क प्याऊ प्रारंभ कराया गया, समाजसेवी श्री भगवान पोरवाल (मामा लोहे वालों ने) राहगीरों को मिष्ठान व मटके का शीतल जल पिलाकर प्याऊ का शुभारंभ किया, कार्यक्रम संयोजक रानू पोरवाल ने बताया कि तपती गर्मी में दिबियापुर रोड पर लोगों के पीने के पानी हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है खासतौर पर महिलाओं, छात्र-छात्राओं व बच्चों को गर्मी के मौसम में शीतल जल से काफी राहत मिलेगी तथा आसपास के छोटे दुकानदार भाइयों, ठेले पर सब्जी व फल लगाने वाले लोगों हेतु पीने के लिए मटके का ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि भीषण गर्मी और लू का पारा तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे आम लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है, हालांकि समिति द्वारा ग्रीष्म ऋतु में विगत वर्षों में भी शहर के प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जनहित में निःशुल्क प्याऊ लगवाए गए थे, आज दिबियापुर रोड पर प्याऊ का शुभारंभ हुआ है, समिति द्वारा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी शीघ्र निःशुल्क प्याऊ लगवाया जाएगा, जिससे सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों को मटके का ठंडा पानी से काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिलक महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, राकेश गुप्ता बैंक वाले, आदित्य पोरवाल सत्य प्रकाश गुप्ता, राम कुमार पोरवाल लोहे वाले, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरू), मुकुल पोरवाल, संजय अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button