खाना बनाते समय दो झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सामान व नगदी सहित गल्ला जल कर हुआ राख
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद, औरैया। थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मनपुर (डेरा बंजारन) में खाना बनाते समय अचानक झोपड़ी में आग लग गई आग लगने से दो घरों की गृहस्थी व नगदी जल कर राख होगई। गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जब तक फायर मशीन आई तब तक आग बुझ चुकी थी। थाना क्षेत्र के लक्षमनपुर ( डेरा बंजारन) में गुरुवार की सुबह धीर सिह नायक की पत्नी संगीता देवी अपने चुहलें में खाना बना रही थी, वह किसी काम से अंदर चली गई तभी चुहलें की चिन्गारी झोपड़ी में गिर गई। जिससे झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी जल कर राख होगई।
पड़ोस में रखी तीरथ सिह नायक की झोपड़ी भी जल गई, आग जब तक नीरज नायक की झोपड़ी में लगी तब तक गांव वालों ने बाल्टी व समर से पानी डालकर आग को बड़ी मश्क्कत करके बुझा पाया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की जब तक पहुची तब तक आग बुझ चुकी थी। आग से जल कर धीर सिह नायक का गृहस्थी का सामान व गेंहू एवम लहा तथा नगदी लगभग 20 हजार रुपये जल कर राख हो गये। तीरथ सिह नायक का भी गृहस्थी का सामान गेंहू, भूसा एवम नगदी लगभग 16 हजार रुपये जल कर राख हो गया। तथा नीरज नायक का भूसा की झोपड़ी जल राख हो गई है। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने मौका मुआयना किया।