खेतो से पंप सेट चुराने वाले गैंग के तीन बदमाश पुलिस ने धर दबोचे
*स्कॉर्पियो की घेराबंदी से आए पकड़ में * दो पंपसेट और तमंचा कारतूस बरामद
Madhav SandeshApril 20, 2023
फ़ोटो: पकड़े गए तीनों अभियुक्त
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंत नगर पुलिस को बुधवार रात एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। उसने ने चोरी करके स्कॉर्पियो गाड़ी से ले जाए जा रहे दो पंप सेटों सहित तीन बदमाशों को दबोचा है। बदमाशों से देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। यह बरामदगी पुलिस द्वारा छिमारा रोड स्थिति आर एस कोल्ड स्टोर के समीप से की गई। तीनों बदमाश खेतों से पंपसेट चुराने वाले गैंग के सदस्य हैं
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी और मंडी चौकी इंचार्ज हेमंत सोलंकी मय फोर्स के बस स्टैंड के समीप वाहन चेकिंग जब तैनात थे, उसी दौरान सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में चोरी का माल लेकर कुछ बदमाश छिमारा रोड़ की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर विश्वास करके गुजरती स्कॉर्पियो का इन पुलिस कर्मियों का पीछा शुरू किया और कोल्ड स्टोर के सामने उसे घेर लिया। उसमे बैठे संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की गई ,तो उन्होंने अपना नाम राहुल यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी नगला सेवाराम थाना वैदपुरा, रोहित यादव पुत्र जयवरन सिंह यादव निवासी ग्राम नगला रते ,थाना करहल, जनपद मैनपुरी, तथा हर्ष यादव पुत्र रविंद्र सिंह निवासी नगला पुल, थाना वैदपुरा बताया है।
जामा तलाशी में हर्ष यादव की जेब से एक तमंचा 315 बोर तथा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जब उनसे गहन पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में रखे दो पंप सेट चोरी के हैं, जो कि मैनपुरी जिले के कुर्रा तथा करहल क्षेत्रों से चुराए गए हैं। वह इन्हे बेचने जा रहे हैं।, इन पंप सेट की चोरी के मामले संबंधित थानों में दर्ज हैं । जसवंतनगर पुलिस ने दोनों थानों को सूचना दे दी है।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshApril 20, 2023