ईद और परशुराम जयंती सौहार्द पूर्वक  मनाए जाने की चाक-चौबंद व्यवस्था

   *एसडीएम ने दोनों वर्गों की बैठक की

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
______
जसवंतनगर(इटावा)। ईद का त्योहार और महर्षि परशुराम जयंती एक ही दिन 22 अप्रैल पड़ने को लेकर  बुधवार को उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दोनों ही वर्गों के लोगों को बुलाकर एक बैठक आयोजित की, ताकि यह त्यौहार शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाये जा सके।
   उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चर्चा  हुई कि ईद की नमाज के बाद परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकाली जाये। दोनों ही पक्ष के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में हमेशा सभी त्योहार भाई चारे के साथ मनाये जाते रहे है, किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है ।ईद और परशुराम जयंती को भी हम मिल जुलकर मनाएंगे।
   इस दौरान परशुराम सेवा समिति के ऋषिकांत चतुर्वेदी ,प्रदीप पांडे,  प्रभात दुबे, राजीव मिश्रा, अनूप दुबे तथा मुस्लिम समाज की ओर से हाजी मोहम्मद अहसान, हाशिम अंसारी, मोहम्मद जावेद, राशिद सिद्दीकी , आदि  मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने इस अवसर पर कहा कि दोनों ही त्योहारों को मनाने के लिए पुलिस  चाकचौबंद ढंग से पुलिस व्यवस्था करेगी तथा यातायात  व्यवस्था  भी  दुरुस्त होगी।
बैठक में तहसीलदार प्रभात राय, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी भी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
फ़ोटो: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।

Related Articles

Back to top button