ईद व परशुराम जन्मोत्सव को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूंद,औरैया। ईद व परशुराम जन्मोत्सव को ध्यान में रखकर फफूंद थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि सभी मिल जुलकर पर्व मनाएं। कोई भी आपत्तिजनक कार्य न करें। जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। कानून का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीन लोगो ने अपने अपने शस्त्र जमा नही किये हैं। वह लोग शस्त्र जमा कर दे नही तो शस्त्र लायशेंस निरस्ती करण की कार्यवाही की जाएगी। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी दिनों में ईद व परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सभी से अपील की गई कि वह दूसरे लोगों की सुविधा का ध्यान रखकर अपना आयोजन करें। ध्वनि प्रदूषण को लेकर शासन के निर्देश का पालन करें। डीजे व लाउड स्पीकर पर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का ध्यान रखें। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी से अपील की गई की धारा 144 लागू है किसी भी प्रतियाशी के द्वारा कोई ऐसा कार्य नही करे जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े सभी लोग सहयोग करे। उन्होंने लोगों से स्थानीय परम्पराओं एवं परेशानी को लेकर भी चर्चा की। ईद के दिन बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत को निर्देशित किया गया। ईद के दिन आवारा जानवरो के विचरण पर रोक लगाने की मांग की को लेकर नगर पंचायत को इस पर भी पंचायत को ध्यान देने को कहा गया। बैठक में स्थानीय लोगों ने नगर की परम्परा की चर्चा करते हुए आपसी तालमेल व सौहार्द की बात कही। इस मौके भाजपा नेता प्रेम कुमार गुप्ता, व्यापारी नेता मानवेन्द्र पोरवाल, गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष राम जी दुबे,प्रधान संघ अध्यक्ष राजू यादव,बेचे लाल कोरी, मास्टर सलीम खान,सुरेश चंद्र अवस्थी,सभासद प्रवल शर्मा, सभासद राजेश तिवारी, अंकित रंजन त्रिपाठी,प्रधान बसीम कुरैसी,अशोक चक,उमेश चन्द्र,झल्लू यादव,मास्टर शिवम चौबे, मो० इजहार अहमद,अनवर कुरैशी, शिव कुमार राजपूत सहित नगर पंचायत कर्मचारी रमेश यादव सहित नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button