शार्ट सर्किट से कार में लगी आग, धू-धू कर जली

*आस पास लोगों में मचा हड़कंप *जिला मुख्यालय के पास की घटना

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिला मुख्यालय ककोर के पास दोपहर 3:00 बजे एक ओमनी वैन ऊ मर साना गांव के सामने धू धू कर जल उठी । आनन-फानन में चालक अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है दोपहर 3:00 औरैया पीबीआरपी स्कूल की गाड़ी बच्चे को छोड़कर औरैया वापस जा रही थी ।तभी अचानक उमरसाना गांव के सामने गाड़ी बहुत गर्म हो गई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया गाड़ी गर्म होने के कारण धुंआ दे रही थी। लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाड़ी में सेल्फ लगाता रहा। जिसके कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी।

आसपास जानवर चरा रहे लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी। 25 मिनट करीब जलने के बाद फायर बिग्रेड पहुंची, और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक ओमनीवैन बुरी तरह से जल चुकी थी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी इतनी गर्म थी और हम सभी लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी स्टार्ट करने से मना किया लेकिन ड्राइवर नहीं माना जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी यूपी 77 एफ 3707 मालिक बलराम कानपुर देहात के नाम बताई जाती हैं।जिस गाड़ी में फिटनेस प्रदूषण बीमा सभी कागज समाप्त हो चुके थे। मौके पर पहुंचकर ककोर चौकी प्रभारीदलवीर सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। और जलती हुई गाड़ी से दूर हटाया।आग की लपटें इतनी तेजी से उठ रही थी। आसपास गांव के लोग दहशत में आ गए और पुल के पास 1 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगो के वाहन को एक-एक करके निकाला गया। तब 90 मिनट बाद यातायात बहाल हुआ। आग बुझाने में मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह सहायक गौरव कुमार गौरव सा मान सिंह नरेंद्र चंद्रभान ने अपनी जान की बाजी लगाकर सहयोग किया। तब जाकर कहीं आप पर काबू पाया जा सका लोगों ने इन सिपाहियों की कार्यशैली को देखकर बहुत प्रशंसा की। यदि गाड़ी में विस्फोट हो जाता तो आसपास गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता था।

Related Articles

Back to top button