सेलिब्रेशन मूड में नज़र आई महिंद्रा एंड महिंद्रा, इस एसयूवी पर मिल रही बंपर छूट

इस साल महिंद्रा के लिए दिवाली जल्दी आ गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV700 को पेश कर दिया है, जिसने पूरे देश में धूम मचा दी है. XUV500 के सक्सेसर की आधिकारिक बिक्री शुरू होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा अब सेलिब्रेशन के मूड में है.

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स में महिंद्रा थार, बोलेरो Neo और Marazzo जैसे मॉडल को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं महिंद्रा की एसयूवी पर आपको अधिकतम कितनी छूट मिल सकती है.

सबसे पहले उस मॉडल की बात करें जिसे अलविदा कहा जा रहा है क्योंकि अब सड़कों पर राज करने के लिए XUV700 तैयार है, महिंद्रा XUV500 पर कंपनी द्वारा दी जा रही सबसे अधिक छूट देखी जा रही है. कार चार ट्रिम्स- W5, W7, W9, और W11(O) में उपलब्ध है. टॉप-एंड वेरिएंट यानी W11(O) की कीमत में अब 1.79 लाख रुपये की कटौती की गई है.

महिंद्रा बोलेरो के सभी ट्रिम्स – B4, B6, और B6 (O) – पर 3,500 रुपये के कैश डिस्काउंट, 11,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 6,500 रुपये की एक्सेसरीज़ दी जा रही है. महिंद्रा बोलेरो पर पूरे 21,000 रूपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button