ओवरब्रिज निर्माण के चलते तीन से चार किलोमीटर चक्कर काटने को मजबूर किसान

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

कंचौसी,औरैया। सुखमपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 6 पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से आवागमन बाधित हो रहा है। निर्माण के दौरान की गई खुदाई व सड़क के इर्द-गिर्द मलबा छोड़ने से राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वही किसानों को गेहूं कटाई करने के लिए खेतों पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सुखमपुर में ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिलते ही किसानों का विरोध शुरू हो गया था। मार्ग बंद करके निर्माण चलता रहा, लिहाजा स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर काटकर आना -जाना पड़ रहा है। सड़क में इधर-उधर खुदाई व मलबा बीच-बीच में छोड़े जाने से लोगों को भारी दुर्गति झेलनी पड़ रही है। अभी भी सड़क पर आए दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे है, लेकिन उनकी सुनने का वाला कोई नही है। किसानों को बिझाईं और कंचौसी होकर 3 से 4 किलोमीटर का चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसान शिवप्रताप , संजू, मुकेश, राहुल, धर्मेंद्र यादव, कुंवर सिंह, विजय कुमार, नंदू शर्मा आदि किसानों ने बताया ओवरब्रिज निर्माण के चलते किसानों को कंचौसी एवम बिझाई से होकर जाना पड़ता है जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही कंचौसी पूर्वी क्रॉसिंग पर जाम लगने से राहगीरों को परेशानी होती है, बिझाई अंडरपाथ में जलभराव होने से निकलने वाले लोगों को कंचौसी और दिबियापुर से होकर जाना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button