क्रय विक्रय समिति की बनेगी नई बिल्डिंग, विकसित  होगा मार्केट: डॉक्टर भुवनेश यादव

*दोबारा अध्यक्ष बनने पर विशेष बातचीत

  1. फोटो: _ विशेष बातचीत करते क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भुवनेश यादव
  1. जसवंतनगर(इटावा)। सहकारी क्रय विक्रय समिति ,जसवंतनगर की जीर्ण-शीर्ण और पुरानी बिल्डिंग के दिन अब फिरेंगे। साथ ही इसके विशाल प्रांगण में दुकानें बनवाकर मार्केट कंपलेक्स डेवलप किया जायेगा, ताकि जसवंत नगर क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को काम करने के लिए दुकाने उपलब्ध हो सकें।
    यह बात शुक्रवार को क्रय विक्रय समिति जसवंत नगर के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष (सभापति) डॉक्टर भुवनेश यादव ने विशेष बातचीत में बताई है।
    उन्होंने कहा है कि वह सन 2018 में, जब पहली बार इस समिति के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे, तभी उन्होंने इन कामों को कराने की योजना को अमलीजामा पहनाने का प्रयास शुरू किया था। मगर कोरोना की वजह से 3 वर्ष निकल गए और वह एक भी काम नहीं करवा सके।
    अब मेरे पास पूरा 5 वर्ष का कार्यकाल है। समिति के पास प्रॉफिट का कई करोड़ रुपए भी उपलब्ध है, इसलिए बिल्डिंग और दुकाने बनाने का काम शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा।
    भुवनेश यादव ने बताया कि वह युवा है और समिति के सारे सदस्य गण उन्हें बहुत ही स्नेह करते हैं, इसलिए हमारे प्रस्तावित कामों को आसानी से स्वीकृति मिलेगी। साथ ही यह काम अब जल्द ही धरातल पर दिखाई पड़ेंगे।
    श्री यादव ने कहा कि क्रय विक्रय समिति परिसर में जो, कोऑपरेटिव बैंक की शाखा है, वह चाहेगी तो वह उसके लिए भी बिल्डिंग बनबाएंगे। उसे किराए पर देंगे ।अभी तो नाम मात्र का किराया कॉपरेटिव बैंक देती है। तब किराए की आमदनी भी बढ़ेगी।
    उन्होंने बताया कि क्रय विक्रय समिति जसवंतनगर प्रॉफिट कमाने के मामले में जिले की सबसे अच्छी समिति है ।हम गेहूं की खरीद भी करेंगे तथा अब तक जो यूरिया और डीएपी खादें किसानों को विक्रय करते आए हैं, उस काम को भी व्यापक तौर पर बढ़ाएंगे, ताकि समिति की आमदनी और बढे तथा किसानों को आसानी से भरपूर खाद और बीज उपलब्ध हो सकें।
    अंत में जसवंतनगर की रामलीला रोड की चर्चा करते भुवनेश यादव ने बताया कि समिति की बिल्डिंग में और दुकानें बनाकर मार्केट कंपलेक्स डिवेलप करने से इस रोड की शोभा बढ़ेगी।
    मिलनसार और सौम्य स्वभाव के भुवनेश यादव ने कहा कि उनके जुगौरा परिवार के प्रति लोगों का जो अगाध स्नेह है, उसी की वजह से हमारे परिवार को 36 वर्षों से ब्लॉक प्रमुखी हासिल हो रही है। इस समिति का भी हम व्यापक उत्थान करके किसानों और सहकारी आंदोलन से जुड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा इस संस्था को विकास के नए सोपान हासिल
    व्र करेंगे।
  2.  *वेदव्रत गुप्त

Related Articles

Back to top button