औरैया,लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवाल गिरी ,बाल बाल बचे पत्नी बच्चे।

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अटसू ,,क्षेत्र के रूरूआ पंचायत के मजरा हुकुमपुर डेरा मे रात को कच्चे मकान मे सो रहे पत्नि बच्चो के साथ तभी अचानक घर की दीवाल भरभराकर गिर पडी।दीवाल गिरते ही लोग जाग कर बाहर की ओर भागे,दीवाल गिरने के बाद अभी भी गरीब परिवार उसी मे गुजर बसर करने को मजबूर। बीते बुदवार रात से हो रही बारिश मे आमजन जीवन रूका वही गावो मे बने कच्चे मकान भी धराशायी हो रहे है।हुकुमपुर डेरा निवासी मजदूर ओम प्रकाश पुत्र मलखान के घर की दीवाल अचानक से गिर पडी।दीवाल बाहर की ओर गिरने से परिवार बच गया।परिवारीजन खुले घर मे रहने को मजबूर है।जिससे चलते ग्राम प्रधान पति शिव प्रताप ने खाने पीने के समान सहित आर्थिक सहयोग दिलाये जाने आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button