सुघर सिंह के नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया मदर डेयरी प्लांट का दौरा _____

   फोटो ;- मदर डेयरी प्लांट में ज्ञान वर्धन करते विद्यार्थी गण
____
_____

जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बी एस-सी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने इटावा के मदर डेरी प्लांट का भ्रमण किया।     कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा के निर्देशन में हुए इस भ्रमण के दौरान सभी बच्चों ने आम जनता को दूध और डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसमें मदर डेयरी के समर्पित कर्मचारियों के तकनीकी मार्गदर्शन ने बच्चों के इस भ्रमण को आसान और ज्ञानवर्धक बनाया।

  शुरुआत डेयरी उत्पादों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों पर एक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके बाद एक विस्तृत विभागीय दौरा हुआ। छात्रों ने विभिन्न प्रश्नों के साथ अधिक ज्ञान के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की, जिनका मदर डेयरी के कर्मचारियों ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। यह एक बहुत ही उपयोगी भ्रमण था।, जिसका समापन छात्रों के ढेर सारे व्यावहारिक ज्ञान के साथ वापस आने के साथ हुआ।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button