क्रय विक्रय के चुनाव में सपा समर्थक सदस्य और अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे
* डॉक्टर भुवनेश यादव का अध्यक्ष बनना तय ________

________
जसवंतनगर(इटावा)।।सहकारी क्रय विक्रय समिति जसवंतनगर की प्रबंध समिति के संचालकों के चुनाव में सभी समाजवादी पार्टी समर्थक11सदस्यों को निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। साथ ही यह भी तय है की यहां की जो सैफई और जसवंत नगर की सम्मिलित यह समिति है, उस पर सपा समर्थक ही अध्यक्ष चुना जाएगा।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि जुगौरा परिवार के युवा सदस्य डॉक्टर भुवनेश यादव निर्विरोध अध्यक्ष बनेंगे।
सदस्य के सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ है।
निर्वाचन अधिकारी देवानंद लाल ने बताया है कि ग्राम धनुवा से रघुवीर सिंह, ग्राम डुढ़पूरा से रणवीर सिंह, जसवंतनागर से ग्राम जगोरा के डॉक्टर भुवनेश यादव तथा बलरई से जुगौरा के ही अनुज मोंटी यादव, ग्राम जसोहन से सरला देवी, ग्राम कोरारी खेडा से छोटे लाल, ग्राम भारद्वाज पुरा से बारे लाल, नगला सेवाराम से मंजू देवी, भाऊपुरा सैफई से कुशमा देवी, नगला अर्जुन से गोविंद सिंह, सैफई से इंद्रजीत ने एक एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नामांकन की जांच पड़ताल तथा नाम वापसी के बाद इन सभी संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय है। 13 अप्रैल को समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा, जिसमे प्रोफेसर ब्रजेश यादव के ज्येष्ठ पुत्र डा भुवनेश यादव का निर्विरोध नामांकन के साथ उनका अध्यक्ष बनना एकदम तय है।
*वेदव्रत गुप्ता
फोटो:लोगो सहकारिता
___