पथरी का ऑपरेशन कर किडनी निकालने का आरोप

*प्राइवेट अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया हंगामा *अजीतमल के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने अपने माध्यम से मरीज का इटावा के अस्पताल में कराया था इलाज

अजीतमल /औरैया *योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल : बाबरपुर कस्बे में एक निजी अस्पताल के बहार एकत्रित भीड़ ने चिकित्सक पर किडनी में पथरी के आपरेशन के नाम पर किडनी निकालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया ।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर निवासी रीमा पत्नी उम्र उपेंद्र कुमार महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते वर्ष 2022 की जुलाई माह में उसके पति की तबीयत खराब हुई थी तब पति को बाबरपुर कस्बे के फफूंद रोड पर ब्रजेश राजपूत के अस्पताल में दिखाया था जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद किडनी में पथरी होना बताया इस दौरान इलाज शुरू कर कई हजार रुपए ले लिए आराम न मिलने पर ब्रजेश उसे इटावा के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया जहा एक लाख रुपए जमा करवाने के बाद किडनी में पथरी का आपरेशन करवा दिया। आराम ना मिलने पर डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया गया अधिक परेशानी के चलते 8 अप्रैल को उपेंद्र का इटावा में अल्ट्रासाउंड कराया गया जहां जांच में एक किडनी ना होने की बात सामने आई, उपेंद्र के शरीर से किडनी निकालने की बात को लेकर परिजन रविवार की दोपहर डॉक्टर बृजेश के अस्पताल पहुंचे और किडनी निकालने की बात की इसी को लेकर डॉक्टर और परिजनों का विवाद शुरू हुआ हो गया हंगामे की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया और आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र ने बताया कि आरोपित डाक्टर को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप लगाया है घटना के संबंध मेंउच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है , पूछताछ की जा रही है। वही इस संबंध में अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अवनीश ने बताया कि अजीतमल कस्बे में गैर कानूनी तरह से प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले एक चिकित्सक पर किडनी निकालने का आरोप का मामला संज्ञान में आया है मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button