जसवंत नगर में एक साथ निकली पांच  दूल्हों की लकदक बारात

*भाविप समर्पण शाखा का सामूहिक विवाह समारोह  *शाखा में दीया हर एक को दिल खोलकर दहेज

फोटो:- विवाहित 5  जोड़ें एक साथ तथा दहेज में दिया गया सामान
 
_______
जसवंतनगर(इटावा)। नगर में  रविवार को एक साथ 5 दूल्हों की बारात निकली। बाद में इन पांचों दूल्हों ने अपनी भावी जीवनसंगनियों के गले  में समारोह पूर्वक वरमालाऐं डाली।
    मौका था, भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा जसवंतनगर  द्वारा आयोजित ‘निशुल्क सरल सामूहिक विवाह समारोह’ का। इन 5 दूल्हों की बारात बैंड बाजों के साथ नगर के रेल मंडी  मोहल्ला से  आरंभ हुई थी। बारातियो का रास्ते में  जगह जगह स्वागत किया गया।
    इस सामूहिक विवाह की शुरुआत रेल मंडी रामसीता मंदिर से  हुई सभी दूल्हे  बग्घियों पर सबार थे। बाराती  बैंड बाजों की धुनों पर नाचते चल रहे थे। लधुपुरा, नदी का पुल ,सदर बाजार, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, बस स्टैंड चौराहा होती हुई बारात छिमारा रोड पर स्थित एक कमला वाटिका मैरिज होम में पहुंची।
    बारात के पंहुचने पर परिषद के संरक्षक करन सिंह वर्मा “शैवाल”, अध्यक्ष राजकमल जैन,  सचिव प्रतीक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, प्रांतीय पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव,आनंद गुप्ता,दिलीप कुमार शाक्य, हेमू शाक्य आदि लोगों ने दूल्हों तथा बारातियों का स्वागत किया। इसके उपरांत दूल्हों और दुल्हनों ने एक दूसरे को जय माला पहनाकर रस्म अदा की।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  इटावा (तुलसी ) शाखा के रामनारायण वर्मा, परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने दांपत्य जीवन में बंधे वर तथा बंधुओं को आशीर्वाद दिया।
     विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में पधारे विवेक कुलश्रेष्ठ , अनुज प्रताप सिंह यादव प्रधानाचार्य ,रमेश मल्होत्रा, मुन्ना लाल वर्मा ,मधुर श्रीवास्तव,, उमाकांत श्रीवास्तव ,डॉ स्वराज श्रीवास्तव ,आनंद कुमार गुप्ता , विनय पाण्डेय, आदि ने भी आशीर्वाद दिया।इन सभी की मौजूदगी में सभी पांच नवयुगलो की सात फेरों की रस्म अदायगी हुई। इस सामूहिक विवाह समारोह में कमला मैरिज होम खचाखच भरा हुआ था । बड़ी संख्या में नवयुगलों के रिश्तेदार और परिजन मौजूद थे। भारी संख्या में भीड़ भी भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के सातवें इस आयोजन की गवाह बनी। आज हुई शादियों के साथ परिषद करीब 70 शादियां संपन्न करा चुका है।
___
 ये जोड़े बने एक दूसरे के जीवन संगी
——————
 इस सामूहिक विवाह में सीमा संग गंगा सिंह, अनामिका संग विक्रम सिंह, शिखा संग सुधीर, मोनी संग जयबीर, रोशनी संग शिवा कश्यप विवाह बंधन सूत्र में बंधे ।
परिषद ने अपनी ओर से इन जोड़ों को सिंगल बेड ,सोफा सेट ,अलमारी, दो बक्से, कूलर ,बाल्टी ,सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल ,गैस चूल्हा , प्रेस , तोडि़या तथा बारोटी के बर्तन आदि न समेत 50 से ज्यादा दहेज के सामान प्रदान किए ।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button