वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम कोठीपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विघालय में वार्षिकोत्सव परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के नौनिहाल बच्चों ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर लोगो की तालिया बटोरी और बच्चो को लोगों ने पुरुस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया। वार्षिकोत्सव परीक्षा फल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिह ने बच्चो को परीक्षा परिणाम देते हुए कहाकि बच्चे अपनी लगन मेहनत से शिक्षा अर्जित करते है और अपनी मेहनत को परीक्षा परिणाम के रूप में देखते है बच्चे अच्छे अंक आने पर अपनी मेहनत का अंकलन करते है ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय ने आये हुए अतिथियो को फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित किया और उन्होने खण्ड विकास अघिकारी ,खण्ड शिक्षा अधिकारी,आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी अतिथियों को अपना कीमती समय देने पर उनका आभार व्यक्त किया विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक व कक्षा 6 से 8 तक के प्रथम,द्धितीय,तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को परीक्षा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्राथमिक विघालय के प्रागण में आयोजित वार्षिकोत्सव परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।स्कूली बच्चों ने नाटक,ड्रामा, लोक गीत,देश भक्ति गीत,भाषण आदि कार्यकम पेश किये।उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव ने वताया कि शिक्षको ने चिड्रन बैक के नाम से 14 बच्चो के खाता खोला था जिसमें बच्चो से 10000 रू० जमा कराया गया था इसमें 5% पैसा ब्याज के रूप में मिला था।जो बच्चों को आज वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button