उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियादियो की शिकायते 

*अजीतमल तहसील मैं आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। शनिवार को तहसील अजीतमल आयोजितं सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार एवं तहसीलदार हरिश्चन्द ने आये हुये फरियादियो की शिकायतो को सुना एवं शीघ्र निस्तारण के लिसे सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिए तहसील पहुची ग्राम सिकरोड़ी निवासी मीरा देवी ने पुलिस द्वारा पंजीकृत मामले में अभियुक्तो की गिरप्तारी नही करने की शिकायत की है। वही ग्राम शाहपुर लालपुर निवासी बृजेश कुमार ने गॉव में पैत्रक भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने की गुहार लगायी है। छीतापुर निवासी रामबेटी ने पुस्तेनी जमीन पर कराये जा रहे कार्य को नही गॉव के ही कुछ लोगेा द्वारा उक्त जमीन को अपना बताते हुय निर्माण कार्य रूकवा दिये जाने की जॉच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की इस तरह से आई कुल 29 शिकायतो में अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जे व राजस्व विभाग से संबंधित रही वही अधिकारियों के निर्देश पर4 शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा, खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार , अवर अभियंता विद्युतराजवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल/ अटसू विजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के समस्त विभागो के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button