नव युवकों ने उल्लास के साथ किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 

*अबीर गुलाल के साथ भक्ति गीतों पर जमकर झूमे युवा भक्त

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। नवरात्रि के अवसर पर अजीतमल तहसील क्षेत्र में जगह जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे कार्यक्रम के समापन के बाद कई स्थानों पर भंडारे के भी आयोजन किए गए शुक्रवार की देर शाम तक अजीतमल कस्बे के शीतला माता मंदिर पर भागवत कथा के समापन के बाद नगर भोज का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देर रात प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम समापन के बाद शनिवार को जवारो का विसर्जन किया गया , तथा कई स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियो का विसर्जन किया गया। क्षेत्र के ग्राम मुरादगंज में स्थिति बकर मंडी में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा को भक्तो द्वारा पूजा अर्चना के बाद वाहन पर सजाकर डीजे की धुन के साथ थिरकते युवाओ ने अबीर गुलाल के साथ नगर भ्रमण कराया तत्पश्चात नहर के किनारे पहुंचकर मां दुर्गा से आशीर्वाद की कामना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।वही भागवत के बाद भंडारे कीव्यवस्था में दीपू दुबे (पूर्व सभासद), नितिन दुबे, रजनीश तिवारी, सोनू शर्मा,गौरब सविता, विक्की,सरस तिवारी,गोपाल दीक्षित, आयुष दुबे,रेशू तिवारी,गौरव यादव,आशुतोष दुबे, अभिषेक दुबे,उत्कर्ष मिश्रा आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button