देश में बिजली विभाग की हड़ताल से चरमराई विद्युत व्यवस्था
माधव संदेश/संवाददाता रायबरेली
सरेनी रायबरेली एक तरफ जहां विधुत कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जहां विधुत मंत्री एके शर्मा ने साफ रूप से स्पष्ट कर दिया है कि विद्युत कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए सरकार भी पूरी तरीके से तैयार है लेकिन अगर बात कि जाए शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की तो वहां पर विद्युत सप्लाई बहुत ही ज्यादा रूप से प्रभावित है कहीं पर सप्लाई हो रही है और कहीं पर नहीं कई फीडर तो ऐसे भी हैं जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से ऊपर हो चुके हैं और लाइट नहीं पहुंच रही है आपको अवगत कराते चलें एक तरफ जहां रायबरेली जनपद से जुड़े हुए सरेनी पावर हाउस में विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कोई असर नहीं पड़ा वहां पर नियुक्त सभी संविदा कर्मी अपने कार्य पर सुचारू रूप से संचालित है और वहां के फिडर भी चालू है जिससे वहां पर जुड़े हुए सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पहुंच रही है लेकिन अगर वही बात किया जाए सरेनी कोतवाली क्षेत्र से जुड़े हुए मलके गांव पावर हाउस की तो वहां पर ना ही कोई सरकारी कर्मचारी है और ना ही कोई संविदा कर्मचारी है जिससे मलके गांव पावर हाउस से जुड़े हुए समस्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है जब हमारी टीम के द्वारा दोनों पावर हाउस का रियलिटी चेक कराया गया तो हकीकत सामने आ गई विद्युत घर के कमरों में ताला लगा हुआ था और संविदा कर्मी धनपाल ,बहादुर, जावेद अख्तर ,विनय ,लल्लन, रितेश, कमलेश, संदीप, हरिकेश ,राम कुमार, आशीष सूरज अनूप आदि लोग मौके से नदारद मिले और वही मलके गांव पावर हाउस के 132 केवी के सभी संविदा कर्मी मौके पर मौजूद रहे और भारी बारिश में भी कार्य करते रहे।