आठ सहकारी समितियों के लिए 125 नामांकन दाखिल

*होना है 72 सदस्यों का चुनाव *75% होंगे निर्विरोध

फ़ोटो: समिति पर पर्चा दाखिल करते लोग

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र की आठ किसान सेवा सहकारी समितियों के चुनाव में मंगलवार को 72 सदस्यों के लिए कुल125 पर्चे दाखिल किए गए। इनमे 75 प्रतिशत के आसपास सदस्यों को निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

पर्चे वापस लेने की आखिरी तारीख 16 मार्च है।

जसवंत नगर सहकारी समिति पर कुल 13 पर्चे खरीदे गए थे, यहां पर वार्ड नंबर 2 पर चार तथा वार्ड नंबर 7 पर दो पर्चे दाखिल किए गए हैं तथा अन्य 7 वार्डों में एक – एक पर्चा दाखिल किया हुआ । इसी प्रकार जगसौरा समिति पर 9 सदस्यों के लिए 20 पर्चे, बलरई समिति पर 9 सदस्यों के लिए 17 पर्चे, तिजौरा समिति से 9 सदस्यों के लिए 19 पर्चे, खेड़ा धौलपुर से 9 सदस्यों के लिये14 पर्चे, जसोहन समिति से 9 सदस्यों में से 13 पर्चे , सराय भूपत समिति के 9 सदस्यों में से 20 पर्चे ,कोकावली समिति से 9 सदस्यों में से 9 ही पर्चे दाखिल किए गए।

नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इस दौरान एआरओ वीरेंद्र सिंह, तथा समिति की सचिव प्रियंका यादव, मौजूद रही।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button