कन्नौज: किसानों को सिखाये गये ड्रोन से दवा छिड़काव के तरीके

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। जलालाबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ वी.के. कनौजिया के नेतृत्व में ड्रोन के द्वारा 2.5 क्षेत्रफल पर ग्राम पचोखरा व कृषि विज्ञान केंद्र पर छिड़काव के तरीके का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पूनम सिंह व डॉ चन्द्र कला यादव, वैज्ञानिक, गृह विज्ञान, डॉ खलील खान, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, डॉ बिनोद कुमार, वैज्ञानिक, अमरेंद्र यादव, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान, जलालाबाद व तालग्राम के सी. डी.पी. ओ. के अतिरिक्त लगभग 80 कृषक व कृषक महिलाओं ने तकनीकी प्रदर्शन का लाभ उठाया। ड्रोन का प्रदर्शन गरुणा एयरोस्पेस लिमिटेड, चेन्नई के पायलट आर.एम. हरीनिवास व को – पायलट एम. सैयद नियास उद्दीन ने ड्रोंन के उपयोग व छिड़काव का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ड्रोन एक अच्छा उपाय है। कन्नौज जनपद मैं मुख्य रूप से आलू की फसल में झुलसा जैसी बीमारियां बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाती हैं जिनके नियंत्रण में दवाओं के प्रयोग ड्रोन के द्वारा बड़े पैमाने पर कम समय में किया जा सकता है। ड्रोन का उपयोग सहभागिता अथवा किराए के आधार पर किया जाना संभव है क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक रू 5 से 6 लाख है। ड्रोन नव युवकों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है।

Related Articles

Back to top button