पिकअप चालक के खिलाफ दी तहरीर 

इटावा/भरथना। जनपद मैनपुरी के किशनी के गांव समशेरगंज निवासी सलमान पुत्र इसनूर अहमद में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती 22 फरवरी को भरथना क्षेत्र अंतर्गत विधूना मार्ग पर शादी समारोह से वापस ईको कार से गाँव जाने के दौरान सामने से आ रहे पिकअप के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ईको कार में टक्कर मार दी।जिससे उसके सिर,पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर अंदरुनी चोटें आ गई और ईको कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप चालक घटना स्थल से मय गाड़ी से भाग गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button