पुत्र के साथ की मारपीट पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया

इटावा/भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला जलाल (मंगूपुर) निवासी संजय सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि मंगलवार की दोपहर पुत्र लकी आवश्यक कार्य से  भरथना गया था वहां से वापस आने के दौरान ऊसराहार मुख्य मार्ग पर स्थित ऊमरसेन्डा व सालिमपुर गांव के मध्य चार व्यक्ति अपने चार अज्ञात साथी पुत्र के साथ गाली गलौज करने लगे जिससे भयभीत होकर पुत्र पास ही स्थित एक दुकान में छिप गया,आरोपियों ने पुत्र को दुकान में खोजकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और पुलिस से शिकायत करने पर घर मे घुसकर मारने की धमकी देते हुए भाग गए।पीड़ित में अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से गुहार लगाई है।पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button