ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। किसान द्वारा खेत में ही आलू की फसल को जोतने के मामले में अखिलेश यादव के ट्विट के बाद शासन ने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।

जिला उद्यान अधिकारी ने भरतपुर गांव पहुच किसान विमलेश शर्मा का देखा खेत. जिला उद्यान अधिकारी के सामने ही तमाम ग्रामीण खेत में अपने घर ले जाने के लिए बीन रहे थे आलू. किसान बोला भाव सही मिलता तो खेत में नही जोतता किसानो को आलू का बाजिव भाव न मिलने पर उनके छलकते दर्द की छपी खबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है.. यूपी मे लागत तक के दाम न मिलने से हताश एक किसान द्वारा मजबूर होकर अपनी फसल को ट्रेक्टर से रौंदने की खबर अत्यंत दुखद है. ये ट्रेक्टर सिर्फ खेत पर ही नहीं. उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा पर भी चला है।

Related Articles

Back to top button