जिला अस्पताल में कई डॉक्टर मिले अनुपस्थित
*सीएमएस बोले- चेतावनी के बाद भी हालत नहीं सुधर रहे, डॉक्टर मनमानी कर रहे
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि औरैया के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर प्रमुख सचिव चिकित्सा को वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई का असर जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर नहीं पड़ा। बुधवार को जब सीएमएस ने निरीक्षण किया तो दो डॉक्टर उपस्थित रहे और सभी डॉक्टर अनुपस्थित मिले।बीते दिनों जिला अस्पताल में 50 बेड का एडीएम अब्दुल बासित ने औचक निरीक्षण किया था। तब कई चिकित्सक अनुपस्थिति मिले थे। डीएम ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी थी। जिस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव चिकित्सा को वेतन काटने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी डॉक्टर सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।बुधवार को सीएमएस डॉ राजेश मोहन गुप्ता ने निरीक्षण किया तो फिर से सुबह कई डॉक्टर नदारद मिले। महज दो डॉक्टर उपस्थित थे। सीएमएस ने बताया कि कई बार चेतावनी के बाद भी हालत नहीं सुधर रहे। डॉक्टर मनमानी कर रहे है। शासन को पत्र भेजा जा रहा है।