कुंदौल में पशु आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ
चकरनगर /इटावा। पशु टीकाकरण व प्रबंधन की अन्य समस्याओं से निपटने के लिए यह गोष्ठी का आयोजन प्रथम दिवस के रूप में कुंदौल ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ अशोक कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा भी उपस्थित रहे।
आपको बताते चलें कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामों तक पशुपालन की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम कुंडोल में एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वप्रथम गोष्ठी करके पशुपालकों को पशुओं के खानपान,प्रबंधन, टीकाकरण व बीमारियों से बचाव नस्ल सुधार एवं दूध उत्पादन बढ़ाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।पशुपालकों को वर्षा ऋतु से पहले गलाघोंटू जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कराने की सलाह दी गई। शिविर में करीब 186 पशुओं का पंजीकरण करके निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं, साथ में पशुओं का बांझपन की समस्या से बचाव के बारे में जानकारी डॉक्टरों द्वारा दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम प्रत्येक विकास खंड के एक गांव में लगाया जाना है इसी क्रम में सर्वप्रथम गांव कुंदौल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अशोक कुमार के अलावा वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, कुलदीप कुमार, आलोक कुमार एवं तमाम पशुपालक मौके पर मौजूद रहकर गोष्ठी और मेला का लाभ उठाया।