पूरनपुरा का लाल प्रदीप यादव बना पुलिस विभाग में डायरेक्ट सब इंस्पेक्टर सीएम के निर्दैशन में सौपा गया नियुक्ति पत्र

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम पूरनपुरा में जन्मे किसान वीरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र व स्व0 कालीचरन व्यवहरे के प्रपोत्र अब पुलिस विभाग में दरोगा बन गये हैं। यह जानकारी जब गांव व क्षेत्र में आयी तो खुशी का ठिकाना न रहा तो कहीं मिठाईयां बांटी गयी तो कहीं प्रदीप के स्वभाव व लगन तथा निष्ठा की प्रशंसा हो रही है।ज्ञातव्य है कि प्रदीप यादव को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में व पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड की अध्यक्षता में एचबीटीयू कानपुर में नियुक्ति पत्र सौंपा गया इस प्रकार प्रदीप यादव ग्राम पूरनपुरा व मौजा कुदरैल में प्रथम सीधी भर्ती से पुलिस विभाग में दरोगा बनने का गौरव हासिल हुआ है। यूपी सरकार में दरोगा बने प्रदीप यादव चार भाई है सबसे बडे भाई दीपचन्द्र यादव सशस्त्र सीमा बल में है दूसरे नम्बर के भाई उ0प्र0 पुलिस में व सबसे छोटे भाई रोहित प्रताप भी उ0प्र0 पुलिस में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात है। बताते चले प्रदीप यादव वर्ष 2011 में बतौर आरक्षी भर्ती हुये थे लगातार धैर्य व मेहनत से डयूटी के साथ पढाई करते रहे इसी बीच पुलिस विभाग द्वारा उनको प्रमोशन देकर मुख्य आरक्षी बना दिया मगर सीधी भर्ती से दरोगा बनकर समाज सेवा करने का जज्बा उनके अन्दर बना रहा । प्रदीप यादव के मुताबिक वर्ष 2020-2021 में यूपी में दरोगा की सीधी भर्ती निकली फार्म भरने के साथ परीक्षा की तैयारी व दौड करते हुये सभी मानको को पास कर दरोगा बन गया, बोले कि मै अब तन्मयता से समाज सेवा करूंगा व लोगो को न्याय दिला पाऊंगा  उ0प्र0सरकार द्वारा पारदर्शी भर्ती करायी गयी है।  जनपद इटावा में 91 दरोगा बनने के साथ साथ पूरे प्रदेश में 9055 दरोगाओं की भर्ती व नियुक्ति पत्र बांटे गये हैं जो कानून को और सुदृढ बनाने के लिये सुखद संदेश है।

प्रदीप ने कहा- मेहनत रंग लायी , निगाहों में मंजिल थी गिरे और उठकर चलते रहे, आंधियों ने बहुते गिराने की कोशिश की मगर यह चिराग तूफानों में जलते रहे।

Related Articles

Back to top button