ब्रायटैंड एकेडमी में वार्षिकोत्सव दौरान बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
*भाविप मुख्य शाखा का रहा जबरदस्त प्रयोजन *गीत संगीत नाटकों की धूम *प्रतिभागियों को बांटे गए इनाम
फोटो: प्रथम पुरस्कार विजेता सुजाता को साइकिल दी जाती हुई, देश प्रेम से भरपूर नाटक प्रस्तुत करते स्कूल के बच्चे, विज्ञान प्रदर्शनी लगाए छात्र-छात्राए एवं मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते भाविप सदस्य
जसवन्तनगर(इटावा)। गीत-संगीत नृत्य, देश प्रेम और हास्य से लबरेज नाटिकाओं, नौटंकी आदि के मंचीय प्रदर्शन और प्रतिभागी बच्चों व कॉलेज के मेधावी बच्चों को चमचमाती शील्डों के वितरण के साथ मंगलवार को यहां के ब्राइटटेड़ एजुकेशनल एकैडमी, कोठी कैस्थ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम परिसर में प्रायोजक नगर की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद “मुख्य शाखा” द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर स्कूल के बच्चों की नैसर्गिक वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन कराया गया।
दोनो ही कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रायटेंड स्कूल के अध्यक्ष रामधन धनगर ,प्रबंधक सुरेंद्र धनगर तथा भाविप मुख्य शाखा के सचिव डा स्वराज्यप्रकाश श्रीवास्तव आदि द्वारा अभिनंदन के मध्य भाविप “तुलसी”शाखा इटावा की अध्यक्ष अंजू चौधरी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक, नोटंकी, फिल्मी गीत के अलावा देशभक्ति भरे नाटक देख वहां बैठे लोगों का मन कभी प्रफुल्लित तो कभी भाबुक हो उठा कार्यक्रम में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अपनी वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन करते75 से ज्यादा मॉडल।प्रदर्शित किए गए। इनमे स्मार्ट सिटी, सोलर सिस्टम, पवनचक्की, वाटर साइकिल ,रूम हीटर, रॉकेट लॉन्चर, डे नाईट आदि मॉडल काफी प्रभावी थे। छात्र उमंग को सोलर सिस्टम निर्माण के लिए में प्रथम स्थान , कृष्णा मिश्रा को मोटरसाइकिल के लिए द्वितीय स्थान तथा देव शर्मा को सिक्योरिटी सिस्टम के मॉडल बनाने में तृतीय स्थान निर्णायक मंडल के प्रदीप यादव द्वारा दिया गया।
भाविप मुख्य शाखा के सचिव ड़ा. स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव,संचालक राजीव माथुर व मधुर श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों की कल्पनाशील प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच है। यह विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी प्रदान करता है।
इस दौरान अतिथियों में मंजू सिंह, प्रदीप बबलू शाक्य,डॉ स्वराज श्रीवास्तव ,मधुर श्रीवास्तव, रामवीर सिंह, शिवाकांत जैन, अध्यापक शैलेन्द्र कुमार, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रबंधक सुरेंद्र धनगर तथा अध्यक्ष रामधन धनगर ने सभी का आभार प्रकट किया है।
इस दौरान शैलेंद्र कुमार, सौदान सिंह, अनुभव कुमार , इंद्रपाल सिंह, सुमंत गुप्ता, विनोद गुप्ता,शिवकांत जैन, बटेश्वरी प्रसाद प्रजापति, आशीष चौरसिया, पवन गुप्ता, दिनेश चौरसिया, अशोक यादव आदि मौजूद थे।
छात्रा सुजाता को ब्रांडेड सायकिल
25 फरवरी को आयोजित ऑल इन वन कंपटीशन जो स्कूल में आयोजित किया गया था उसमें सुजाता को प्रथम स्थान मिला स्कूल की ओर से उन्हें साइकिल प्रदान की गई जबकि द्वितीय स्थान पर आने वाले अनुष्का व अंशुल को दो-दो हज़ार रुपये प्रदान किये गए। तृतीय स्थान पाने वाले आदित्य व ईशु को 1-1 हज़ार का नगद प्रदान किये गए।
*वेदव्रत गुप्ता