भाविप समर्पण ने लगाया नेत्र शिविर, 207 मरीजों का हुआ परीक्षण
फ़ोटो: नेत्र शिविर में जांच करते डॉक्टर आशीष
जसवन्तनगर(इटावा)। छिमारा रोड स्थित एक मैरिज होम में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने रविवार को एक नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें 207 मरीजों का परीक्षण किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मल्होत्रा ने फीता काटकर किया।
आयोजित इस नेत्र शिविर के डॉ आशीष कुमार ने बताया कि शिविर में खुलजी, आंख में पानी, नाखूना, चश्मा, मोतियाबिंद तथा अन्य आंखों के परेशानियों के मरीज अपना नेत्र परीक्षण कराने आये थे, जिनका नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। मोतियाबिंद के 38 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई है ।इन लोगों का ऑपरेशन “सुधा आई एंड मल्टी केयर सेंटर इटावा”पर किया जाएगा । वहां रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था होगी।
इस दौरान शिविर में डॉ ए के एस भौदोरिया तथा परिषद के संरक्षक करण सिंह वर्मा, डॉ प्रदीप यादव ,आनंद गुप्ता, अध्यक्ष राजकमल जैन कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सोनी सचिव पुनीत कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर दिलीप शाक्य डॉ सुमित श्रीवास्तवअशोक कुमार, माथुर ,गुंजन सक्सैना चेतन जैन ,सतीश चंद्र श्रीवास्तव ,अंकित पाल विमलेश शाक्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कुल 207 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 38मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए जरूरतमंदों को मुफ्त दवा का वितरण किया गया। प्रांतीय कार्यशाला प्रभारी उमाकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता