डीएम और कप्तान ने प्रेरणा केंटीन का किया शुभारंभ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा, औरैया। कस्वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शनिवार प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ हुआ डीएम पी सी श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने किया। वही महिलाओं द्वारा वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सरकारी अस्पताल के पास खुली प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ करते हुए कप्तान साहब ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक गांव में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है। महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई मशीन व बैंक से ऋण मिलता है। पहले दिन वीरांगना स्वयं सहायता समूह की प्रेरणा कैंटीन में महिलाओं की तैयार की गई खाद्य सामग्री की बिक्री हुई वही डीएम साहब ने यूपी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने काम हो रहा महिलायें आज इतनी आगे है कि समूह बनाकर लाखों रुपये पैदा कर रही महिलाओं के अंदर कई रूपो में दर्शन हो जाते दुर्गा, लक्ष्मी और हवाई जहाज उड़ाने लगी।

प्रेरणा कैंटीन खुलने से ताजी खाद्य सामग्री मिलेगी। महिलाएं यहीं पर समोसा, पकौड़ी, लड्डू, नमकीन, चाय आदि बनाकर कैंटीन से जरिये बिक्री करेंगी। सभी खाद्य सामग्री बाजार रेट पर बेची जाएंगी। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों को सहूलियत मिली है। महिलाओं को भी रोजगार मिला है।

इस मौके पर बीडीओ सतीश, ब्लाक प्रमुख शरद राणा, प्रियंका, अनिता, सुमन, सुमन लता भदौरिया आदि लोग मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button