गुनौली में किन्नू की खेती करके समूह की महिलाएं प्रतिवर्ष कमा रही एक लाख रुपए
रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा,औरैया। जनपद के विकास खंड अछल्दा के अंतर्गत गुनौली में किन्नू की खेती कर समूह महिलाएं प्रति वर्ष कमा रहे एक लाख रुपये। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रोत्साहित प्रेरणा किन्नू गॉर्डन(बागान) का डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के गुनौली गांव पहुँच कर किन्नू की फसल का अवलोकन किया। जिलाधिकारी को जय माँ दुर्गे समूह की महिलाएं मिथलेश शाक्य ने बताया कि किन्नू की बड़े शहरों में अच्छी डिमांड है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में होने वाली फसल को कानपुर की मंडी में किन्नू भेजी जा रही है। वही किन्नू की फसल के बाहर मेड़ पर गुलाब के फूल की खेती कर रही समूह की महिलाएं वही आस पास के क्षेत्र के लोग गुलाब के फूल ले जाते है वही समूह की।महिलाओं ने बताया कि गेंहू और धान की फसल से अच्छी किन्नू और गुलाब की फसल जिससे 5 गुना रुपये की बढ़ोतरी हुई है । लेकिन इस बार उत्पादन बढ़ने के कारण से लोगो ने महिलाओं को रोजगार दिया। जिलाधिकारी ने बताया इस फसल के लिये उद्यान विभाग द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अन्य किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि इस्टोबेरी का उत्पादन कर वह अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने इसके लिये किसानों को प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। इसी बीच सीडीओ , बीडीओ, समूह की महिलाएं मौजूद रही है।