समाधान दिवस में फर्जी शिकायत पर डीएम का चढ़ा पारा लगाई फटकार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता अछल्दा, औरैया। थाना समाधान दिवस पर डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और एसपी चारु निगम ने लोगों की समस्याएं सुनीं। वही आस पास के क्षेत्र की आ रही शिकायतें को तुरंत निस्तारण किया । समाधान दिवस में डीएम साहब को फरियादी ने फर्जी प्राथर्ना पत्र देते हुए बताया कि आवादी की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे वही इस मामले को जानकारी डीएम साहब को मिलते ही कि ये जो प्राथर्ना पत्र देने ये खुद आवादी की जमीन पर कब्जा करना चाहता फिर वही डीएम साहब का पारा चढ़ गया फर्जी शिकायत पत्र देने पर लगाई फटकार कहा आगे से ऐसा किया तो कानूनी कार्यवाही होगी। गांव दलीपपुर राकेश दुबे ने प्राथर्ना पत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा हो रहा है तो तुरंत निस्तारण कर दिया सिंचाई विभाग को आदेश किया सिचाई विभाग की जमीन को खाली कराने के लिए कहा। धर्म राज ने शिकायत में नाली न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता जिससे निकलने में दिक्कत होती है उसके प्रधान से बात करकर नाली बनाई जाएंगी। एक दर्जन शिकायत का निस्तारण किया गया। मौके पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश, तहसीलदार जितेश कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, लेखपाल सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button