मन लगाकर करें तैयारी मिलेगी सफलता,रटने के बजाय समझने की करें कोशिश

कम समय में होगी एक बेहतर तैयारी,मिलेगे अच्छे मार्क्स

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता   

औरैया। यूपी बोर्ड परीक्षा में तैयारी में अब समय कम बचा है। सभी यूपी बोर्ड के बच्चे जी जान लगाकर पेपर दे रहे है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 फरवरी से परीक्षा हो रही है।जो बच्चे अच्छी सफलता के लिए तैयारी में जी जान से लगे हुए हैं। अपनी पूरी जी जान से मेहनत ईमानदारी साथ कर रहे हैं। उनके हाई स्कूल ,इंटर की तैयारी सही ढंग से करने पर अच्छे नंबर प्राप्त हो सकते हैं। फरवरी 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी अच्छे अंक पाने के लिए क्वेश्चन को समझना अति आवश्यक है। उत्तर सही ढंग से लिखना चाहिए। जिससे काफी जांचने व समझने में आसानी होती है

जनता इंटर कालेज ककोर के इंगलिश प्रवक्ता कमलाकांत तिवारी ने बताया बच्चों को निम्न बहुविकल्पीय प्रश्नों पर विशेष ध्यान देना होगा। रिवीजन करते समय मनन करना बिल्कुल ना भूलें। पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें और निर्धारित समय में समझने का प्रयास करें।थ्योरी को रटने के बजाय समझने का प्रयास करें। परीक्षा में साफ साफ लिखा जाए। ओवरराइटिंग कटिंग बिल्कुल ना हो। कुछ बिंदुओं को लिखते समय के नीचे अंडरलाइन भी करना ना भूलें। ग्रामर का विशेष ध्यान रखना होगा। अनावश्यक काम में मन नहीं लगाना चाहिए कम समय में तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंक विद्यार्थी ला सकते हैं। अंग्रेजी एक सरल विषय है ग्रामर की सहायता से विद्यार्थी कम समय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में अच्छी तैयारी के टिप्स

◾ पिछले 5 वर्षों के पुराने सैंपल पेपर को समय सीमा के अंदर ही हल कर लेना चाहिए।

◾ जल्दी जल्दी लिखने का अभ्यास होना चाहिए जिससे समय रहते पेपर को हल किया जा सके

◾ पहले 15 मिनट में पेपर को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए जो प्रश्न पहले आ रहा हूं उन्हें पहले हल करना चाहिए जिससे विद्यार्थी का समय बर्बाद ना हो

◾ लेखनी को साफ सुथरा स्वच्छ लिखे।जिससे निरीक्षक को दिक्कत ना हो

Related Articles

Back to top button