श्रद्धा कपूर की रोमांटिक चैट सोशल मीडिया पर हुई लीक, तो इस ख़ास शख्स से कर रही थी बात

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक हैं. उनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. हाल में उनकी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीर एक फिल्म की सेट पर की हैं.

श्रद्धा कपूर ने इस ‘स्पेशल वन’ का नाम तीन दिल वाले इमोजी का से सेव किया हुआ था. उनकी चैट साफ दिखाई दे रही है. इस चैट में पहले श्रद्धा लिखती है,”मैं कभी अपनी लाइफ में तुम्‍हारे जैसे किसी इंसान से नहीं मिली.” इसके जवाब में आता है,”मुझे खुशी है कि तुम इस तरह सोचती हो.”

इसके बाद श्रद्धा का मैसेज है, “तुम सच में सुनते हो, ऐसा कोई नहीं रहा है!!! तुम मुझे हमेशा ग्रेट फील कराते हो.” इस पर दिल वाला इमोजी के रूप में रिप्‍लाई आता है. फिर श्रद्धा लिखती हैं, ‘हां तुम कराते हो! मेरे सभी सपनों और विशेज को पूरा करने के लिए थैंक्‍यू.” इस पर जवाब आता है,”यह मेरी खुशनसीबी है! जब भी कुछ चाहिए हो, मुझसे बताना.”

 

 

 

Related Articles

Back to top button