उप जिला अधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

अजीतमल।आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

गुरूवार को अजीतमल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की मौजूदगी अजीतमल कस्बा सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया बोर्ड परीक्षाओं के चलते आगामी शनिवार को शिवरात्रि के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगो तेजी से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न कर श्रद्धा से पर्व मनाने की अपील की गई क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने कहा कि कॉवरियो के रास्ते में कोई व्यवधान,हुड़दंग न करे तथा उनका रास्ता साफ रखे किसी भी प्रकार की व्यवधान डालने की शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में क्षेत्र के लोगों से त्योहार पर शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या कोई घटना की तुरन्त जानकारी दे कर पुलिस की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी समस्या और सुझाव भी रखें जिस पर विचार किया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा , निरीक्षक अपराधअनूप मोर्या, पूर्व चेयरमेन रामदर्शन कठेरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल, अनिल गुप्ता, लालजी पोरवाल, इ ख लाक खां पठान, नूरुद्दीन मंसूरी, प्रधान पप्पी तिवारी, लालू राजपूत, ब्रह्मानंद दोहरे ,पिंटू गुप्ता ,अनुज पोरवाल, दीपक सिंह ,सहित क्षेत्र के अन्य प्रधान, बीडीसी, मौजूद रहे।

* योगेंद्र गुप्ता 

Related Articles

Back to top button