डीएम ने निरीक्षण में परखी स्वास्थ्य सेवाएं

खुद बीपी और शुगर चेक कराकर परखी जांची जांच गुणवत्ता, स्कूल में बच्चों से पूछे प्रश्न

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर सीएचसी में डीएम पीसी श्रीवास्तव ने औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बात की और स्वास्थ्य सेवाएं परखी। पैथोलॉजी जांच परखने को डीएम ने खुद बीपी और शुगर जांच कराई। बीपी सामान्य मिलने पर स्टाफ ने कहा की चलो अब डांट नही पड़ेगी। जिस पर सब हंस पड़े। इधर समाधान पुरवा में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों की कॉपी चेक कर सवाल भी पूछे।मंगलवार की दोपहर बाद डीएम पीसी श्रीवास्तव ने समाधान पुरवा में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। जहां कॉपी चेक की और बच्चों से सवाल पूछे। इसके बाद डीएम ने दिबियापुर सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें मरीजों से बात की इसके साथ ही स्टाफ से जानकारी ली।डीएम ने पैथोलॉजी जांच को जांचने के लिए बीपी शगर की जांच कराई। सब सही मिलने पर उन्होंने स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रखने के आदेश दिए। निरीक्षण में समय सीडीओ अनिल कुमारएसीएमओ डॉ शिशिर पूरी,सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय आंनद समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button