जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक मे मुख्य देय,विविध देय, बैंक देय मे राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाये जाने, लम्बित सन्दर्भो का निस्तारण कराये जाने
इटावा घनश्याम शर्मा।13 फरवरी,2023- मुख्य देय,विविध देय, बैंक देय मे राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाये जाने, लम्बित सन्दर्भो का निस्तारण कराये जाने, बड़े बकायादारो पर राजस्व वसूली किये जाने, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तत्काल निस्तारित किये जाने, आडिट आपत्तियों का निस्तारण किये जाने, विभिन्न कोर्ट में लम्बित पुराने वादों का निस्तारण किये जाने, दाखिल खारिज समय से कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित मासिक स्टाफ मीटिंग की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने सर्वप्रथम अधिकारियों केअनुपस्थित पाए जाने पर 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी अनुमति के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।उन्होने विविध में कम पर वसूली असन्तोश व्यक्त करते हुए कहा कि वसूली की प्रगति में सुधार लाया जाये और लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली की जायेे। उन्होंनें कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए राजस्व वसूली बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिष्चित करें। बड़े बकायादारों पर शिंकजा कसा जाये और उनसे वसूली की जाये। उन्होने समीक्षा मे पाया कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कोर्ट में अभी काफी संख्या में कई वर्ष पुराने वाद निस्तारण हेतु लम्बित है। इस पर नाराजगीय व्यक्त करते हुए निर्देशत किया कि 5 वर्ष पुराने वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। वादों के निस्तारण हेतु प्रत्येक तहसीलदार, नायब तहसीलदारो के लक्ष्य निर्धारित किये जाये। विभिन्न आयेागों के लम्बित सन्दर्भो का 02 दिन के अन्दर निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा नगर निकाय भरथना मैं वसूली कम पाए जाने पर नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने भरथना नगर निकाय के समस्त स्टाफ का 1 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक मे आडिट आपत्तियों के निस्तारण पर असन्तोष व्यक्त करते आडिट आपत्तियों का तत्काल निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार नायब तहसील सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।