बार कॉउंसलिंग के आह्वान पर वकीलों ने सौंपा ज्ञापन 

इटावा/भरथना।संदीप पाल।  बार कॉउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील परिसर में मंगलवार को प्रभारी तहसीलदार मो0 असलम को बार एसोसिएशन भरथना अध्यक्ष राजकुमार तिवारी एड0 की अगुवाही में ज्ञापन पत्र सौपा गया।उससे पहले कई अधिवक्ता हाथ मे काली पट्टी बांधकर क्रमिक अनशन में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र में प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपए तक का बीमा अथवा आयुष्मान योजना जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों के यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए। जिलों में अधिवक्ताओं के चैंबर का निर्माण कराया जाए।अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु होने पर एक समान सहायता धनराशि दी जाए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40हजार अधिवक्ताओं के पेंशन योजना लागू की जाए और एडवोकेट प्रॉटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की 6 सूत्रीय मांगे प्रमुख रही।

ज्ञापन देते के दौरान पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान,महावीर सिंह यादव,मंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव,सुधीर कुमार यादव,सत्यप्रकाश यादव राजा,सुनील त्रिपाठी, राजेन्द्र गुप्ता, देवेंद्र सिंह यादव,सुशील कुमार दोहरे,रवींद्र सिंह चौहान,सुरेश यादव सादाबाद,पंकज यादव, श्रीकृष्ण निराला आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button