राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर भैंसरई गांव में लगा विधिक शिविर
फोटो: भैंसरई गांव मेंसेवा विधिक सेवा शिविर के आयोजन में संबोधित करते हुए अधिकारी
जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम भैंसरई के पंचायत घर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश एवं सचिव आपात अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर आयोजित हुआ।
इस शिविर में जब ग्राम सभा की प्रधान सुनीता देवी मौजूद नहीं हुई तो उनके पति स्वराज सिंह से अध्यक्षता कराई गई शिविर में खासतौर से 11 फरवरी 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया कथा तथा लोक अदालत से संबंधित पेंपलेट बांटे गए। प्री लिटिगेशन महिलाओं के बाद-विवाद से संबंधित जानकारी लोगों को दी गई।
पंचायत सचिव नीरज यादव ,पंचायत सहायक प्रतिभा आंगनवाड़ी आशा पीएलवी, लालमन ,राजेंद्र सिंह, ऋषभ पाठक एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता