लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में घायल मैनपुरी की अपर जिला जज की मौत

*गाजियाबाद से मैनपुरी लौट रही थी

फोटो: फाइल फोटो अपर जिला जज पूनम त्यागी

सैफई (इटावा)। एक सड़क हादसे में घायल हुईं मैनपुरी की अपर जिला जज की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 42 वर्ष उम्र की थीं।

पूनम त्यागी मैनपुरी में अपर जिला जज स्पेशल पाक्सो के पद पर तैनात थीं। वह अपनी कार से चालक के साथ गाजियाबाद से मैनपुरी आ रही थीं।

वह मूल रूप से राजेंद्र नगर, थाना मोदीनगर ,जिला गाजियाबाद की रहने वाली थीं। दुर्घटना फिरोजाबाद जिला के थाना नगला खंगर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 66 पर हुई। कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई थी। एडीजे को गंभीर हालत में यहा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में लाया गया, जहां इलाज दौरान डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनकी गाड़ी के चालक सचिन पुत्र सत्यराम को गंभीर हालत में सैफई की आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर इटावा जिला जज विनय कुमार, मैनपुरी जिला जज अनिल कुमार, सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, पीजीआई चौकी इंचार्ज केके यादव इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर में पहुंचे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button